इस देश में हो रहे हैं लोगों पर ध’र्म के नाम पर अत्या’चार, सिर्फ मुसलमान होने के कार’ण डाला जा रहा है डिटें’शन सेंटर में

0
226

चीन में रहने वाले मुस्लिमों के साथ चीन सरकार किस तरह पेश आती है उसके खि’लाफ डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं। डॉक्यूमेंट्स में ऐसे हजारों उइगर मुसलामनों की जान’कारी द’र्ज है, जिन्हें चीन अपने डिंटेशन सेंटर में कै’द करके रखे हुए है।

इन डॉक्यूमेंट्स से चीन का असली चेहरा सामने आ गया है। पाकिस्तान के साथ हम’दर्दी रखने वाला चीन अपने यहां के मुसलमानों को किस बेद’र्दी से बर्बा’द रहा है, यह पूरी दुनिया को पता चल गया है। एक बात ये भी सामने आई है कि चीन में उइगर मुसलमानों के साथ ज्या’दती, आतं’क से निपटने के सिलसिले में नहीं हो रही है। मुसलमानों के साथ अमानवीय व्यवहा’र सिर्फ ध’र्म के नाम पर हो रहा है।

उइगर मुस्लिमों पर उत्पी’ड़न के लिए कुख्यात चीन में सिर्फ दाढ़ी रखने और हिजाब पहनने जैसी वज’हों से कै’द किए जाने के मामले भी सामने आए हैं। यहां तक कि कुछ पारं’परिक काम करने पर भी उनके साथ स’ख्ती दिखाई जा रही है। दशकों तक उइगर मुस्लिम समुदाय के धा’र्मिक नेता रहे इमाम मेमतिमिन एमर को शिनजियांग प्रां’त में ही एक डिटेंशन कैंप में रखा गया है। इसके अलावा उनके तीन बेटों को भी तीन साल से कै’द कर रखा गया है।

उइगर मुसलमानों को अंदा’जा नहीं रहा होगा कि चीन की कम्यूनिस्ट सरकार सिस्टम के इस्तेमाल करके उनकी एक-एक हर’कत पर नजर रख रही है। उइगर मुसलमान क्या खाते हैं, वो कहां जाते हैं, किनसे मिलते हैं, उनके परिवा’र में कितने लोग हैं, परिवा’र के लोग क्या काम करते हैं, जैसी छोटी से छोटी जानकारी चीन की सरकार के पास है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन में किस प्र’कार से अल्पसंख्यक उइगर मुस्लिमों पर अत्या’चार किया जा रहा है। उन्हें सिर्फ इसीलिए कै’द में रखा जा रहा है क्यूंकि वह मुसलमान है। उनका आतंक’वाद या अति’वाद से कोई लेना-देना नहीं है।

गौर करने की बात यह है कि चीन में उइगर मुस्लिमों पर स’ख्ती को लेकर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों समेत संयु’क्त राष्ट्र तक आप’त्ति जता चुके हैं। हालांकि भारत में कश्मीर और अन्य हिस्सों में रहने वाले मुस्लिमों को लेकर टिप्प’णी करने वाला पाकिस्तान कम्युनिस्ट शासन वाले चीन को लेकर चुप ही रहता है। वहां मुस्लिमों के अत्या’चार पर बोलने को लेकर खुद अपने ही देश की समस्या’ओं में घिरा होने का त’र्क देकर इमरान बीते साल अमेरिका में फं’स गए थे।