ब्रिटिश महारानी ने अपनाया PM मोदी का रास्ता, कोरोना को लेकर..

0
428

दुनिया भर के सभी देश कोरोना वाय’रस जैसी महामा’री से जूझ रहे हैं तो वहीं ब्रिटेन भी इसके प्रको’प से अछूता नहीं रहा। ब्रिटेन में भी रोज़ नए नए मामले सामने आ रहे हैं जिसके कार’ण ब्रिटेन की महारानी जनता से बात करेंगी। रविवा’र को ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ जनता को संबोधित कर के कोरोना वाय’रस पर बात करेंगी। बकिंमघम पैलेस ने जानकारी से माना जा रहा है कि कोरोना वाय’रस को लेकर महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन और तमाम राष्ट्रमंडल देशों के लिए के एक विशेष संबोधन को रिकॉर्ड किया है जिसका प्रसार’ण रविवा’र को किया जाएगा।

वहीं बीते महीने में भी महारानी एलिज़ाबेथ ने अपने लिखित बयान में जनता को विश्वास दिलाया था कि इस महामा’री से निपटने के लिए राजमहल पूरी तरह से जानता के साथ है और कोरोना वाय’रस से लड़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा था कि “मैं यह जानती हैं ब्रिटेन और दुनिया में बहुत सारे लोग और परिवा’र एक गहरी आशंका और अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर रहे हैं।” बता दें कि 93 वर्षीय महारानी एलिज़ाबेथ यह संबोधन विंडसर कैसल में रिकॉर्ड किया है। कोरोना वाय’रस के कार’ण उन्होंने बकिंमघम पैलेस छोड़ दिया था और वो विंडसर कैसल में चली गई थीं।

बता दें कि महारानी एलिज़ाबेथ अधिकतर क्रिसमस के मौके पर जनता को संबोधित करती थी। इसके अलावा बहुत ही कम बार उन्होंने देशवासियों को किसी खास वजह से संबोधित किया है। इससे पहले भी पांच बार महारानी एलिज़ाबेथ टीवी द्वारा जनता को संबोधित कर चुकी हैं। कोरोना वाय’रस के कार’ण ब्रिटेन के हालात भी बहुत गं’भीर हैं। इस ख़त’रनाक वाय’रस के चलते वहां भी पूरे देश में लॉकडाउन के कार’ण सब कुछ बंद कर दिया गया है। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद से उन्होंने अपने आपको आइसोलेशन में डाल लिया है। वहीं ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वाय’रस से ठीक हो कर क्वारेन्टाइन से बाहर निकले हैं। ताज़ा मामलों को देखें तो ब्रिटेन में बीते एक दिन में 684 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 3605 हो चुकी है तो वहीं 38168 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।