राखी कब बाधी जाएगी? शुभ मुहूर्त क्या होगा? इसको लेकर लोग असमंजस में हैं। लेकिन, ज्योतिषाचार्यों की मानें तो रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात नौ बजकर एक मिनट से शुरू होगा, जो 31 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे तक रहेगा। इस दौरान राखी बांधना अति शुभ रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:13 बजे तक चतुर्दशी तिथि है। इसके बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 46 मिनट तक है।
बताया कि 30 अगस्त को भद्रा सुबह 10:13 बजे से रात 8:58 तक है। इस कारण भद्रा काल में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है। 30 अगस्त को रात नौ बजे भद्रा समाप्ति के बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है, जो अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 46 मिनट तक है।
30 अगस्त को भद्रा काल होने की वजह से 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 31 अगस्त को उदय व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में ही रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। 30 अगस्त को भद्रा के कारण रक्षाबंधन नहीं होगा। भद्रा काल में रक्षाबंधन वर्जित है। इसलिए 31 अगस्त को प्रातः काल में रक्षाबंधन करें।
रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है। इसके चलते शहर में जगह-जगह राखियों की दुकानें सजी हैं। इन पर अभी से राखी खरीदने के लिए भीड़ लग रही है। इनमें बहनें बड़े भाइयों के लिए कलावे वाली राखी तो छोटे भाइयों के लिए कार्टून वाली राखियां पसंद कर रही हैं। रक्षा बंधन के चलते शहर में मिस्टन गंज, पुराना गंज, ज्वालानगर में राम-रहीम पुल के पास, सिविल लाइन आदि स्थानों पर राखियों की दुकानें सज चुकी हैं।
इन पर दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक राखियां सजा रखी हैं। इनमें अधिकतर राखियां पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की हैं। दुकानदारों का कहना है कि अधिकतर बहनों को कलावे वाली, मोती, रुद्राक्ष, चंदन की लकड़ी से बनी राखियां पसंद आ रही हैं। वहीं बच्चों को कार्टून वाली राखियां पसंद आ रही हैं। दुकानों पर मोगली, डोरेमोन, मोटू पतलू, मिक्की माउस आदि कार्टूनों की राखियां हैं। वहीं शहर में जगह-जगह फेरी वाले भी राखियों को गलियों में बेच रहे हैं।