टूरिस्ट बोट हादसे में 22 लोगों की मौत

0
68

केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम तट के पास रविवार की शाम को एक हाउसबोट के पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 7 बच्चे और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. ये हादसा शाम को सात बजे के करीब हुआ. हादसे के समय नाव में क़रीब 40 से 50 लोग सवार थे.  मौके पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है.

NDRF, दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन तैनात है. मीडिया रिपोर्ट का नौसार लापता लोगों की खोज के लिए अंडरवाटर कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.जो लोग निकाले जा रहे हैं उन्हें थिरुर, तनूर और कोझिकोड के अस्पताल में ले जाया गया है. जिसमें से ज़्यादातर लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं नाव के मालिक पर केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार इस नाव का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था. साथ ही नाव पर सवार लोगों को लाइफ़ जैकेट तक नहीं दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – ”केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. PMNRF से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी.

केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घटना की जानकारी मिलने के बाद कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनमें खास तौर पर बच्चे शामिल हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्चे हाउसबोट की सवारी कर रहे थे. अभी भी कई बच्चों के लापता होने की सूचना है, जिनकी तलाशी के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ है.अभी तक पानी में से निकाले गए लोगों को पास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों को इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हम फिलहाल पूरे घटना की जांच कर रहे हैं.