योगी सरकार ने अब बदला इस स्टेशन का नाम..

0
198

उत्तर प्रदेश में शहरों और रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। राज्य की सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया था। और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इसके अलावा फैज़ाबाद का नाम भी बदलकर आयोध्या कर दिया गया था। और अब इस नाम बदलने के क्रम को जारी रखते हुए योगी सरकार ने अब नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलते हुए सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन कर दिया है।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस संदर्भ में एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के सवाल पर बीजेपी नेता जगदंबिका पाल का कहना था कि, जब ज़िला सिद्धार्थनगर था, तो रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने का कोई मतलब नहीं था। और इसकी वजह से पर्यटकों को भ्रम हो जाता था कि, शहर का नाम अलग और रेलवे स्टेशन का नाम अलग क्यों?

बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही जारी की गई है। बता दें कि नाम बदले जाने के क्रम में अभी कुछ और शहर भी शामिल हैं, जैसे आगरा शहर का नाम बदलकर अग्रवन करने की योजना है। इसके अलावा कुछ अन्य शहर भी हैं, जिनके नाम बदले जाने की योजना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बनाई है, जिस पर काम होना है।