पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर क्या कहा विद्या बालन ने

0
207

नई दिल्ली – 14 फरवरी को पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला रहा है। जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हमले के बाद कूटनीतिक दांव चलते हुए पाकिस्तान को पूरे विश्व से अलग-थलग करने की कवायद शुरू की है, वहीं हिंदी फिल्म उद्योग ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज होने से रोक दिया है। उसके साथ ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री पर बैन का भी बड़ा फैसला लिया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर की गई इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहुत हो चुका है, अब समय आ गया है सख्त कदम उठाया जाए।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन पर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, हालांकि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला को सभी सीमाओं और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि अब सख्त कदम उठाना चाहिए। बस, अब बहुत हो गया है। अपने डेब्यू रेडियो शो ‘धुन बदल के तो देखो’ के लॉन्च के मौके पर विद्या बालन ने ये बातें कही है।