देश में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं पीवी सिंधु

0
280

बेंगलुरू – बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एयरो इंडिया शो के चौथे दिन भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। शनिवार को ही तेजस में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी उड़ान भरेंगी। एयरो इंडिया इस शो के चौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मना रहा है। तेजस में उड़ान भरने वाली सिंधु पहली महिला यात्री बन गई हैं।

सैन्य उड्डयन नियामक सेमिलाक की तरफ से तेजस को बुधवार सुबह फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस (एफओसी) दी गई। इसके बाद अब तेजस हथियारबंद फाइटर जेट के तौर पर एयरफोर्स से जुड़ जाएगा। सेमिलाक के चीफ एग्जीक्यूटिव पी जयपाल ने इसका सर्टिफिकेट और सेवा के लिए भेजे जाने के दस्तावेज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को दिए।

धनोआ ने इस मौके पर कहा कि यह एयरफोर्स के लिए एक अहम पड़ाव है। यह एयरक्राफ्ट पहले ही अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है। 16 फरवरी को राजस्थान के पोकरण में एयरफोर्स की ‘वायुशक्ति’ ड्रिल में तेजस ने हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने की क्षमता दिखाई थी।