ग्रंपी कैट दुनिया की सबसे मशहूर बिल्ली थी। सबसे अमीर बिल्ली थी। इस बिल्ली की संपत्ति तकरीबन 700 करोड़ की थी। मशहूर इतनी कि ट्विटर पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे। अब ये ग्रंपी कैट नहीं रही। एरिजोना में रहने वाली इसकी मालकिन ने सोशल मीडिया पर ये बुरी खबर दी। ये खबर मिलने के बाद इंटरनेट दुख में डूबा हुआ है।
7 साल की उम्र थी और 2012 में पहली बार यूट्यूब पर एक वीडियो डाला गया था। उसी वीडियो की वजह से फेमस हुई। तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों ने इस वीडियो को देखा था। इस पर बने हुए memes ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। ग्रंपी कैट का असली नाम टार्डर सॉस था और इसकी मालकिन का नाम तबाथा बुंदसेन है।
2015 में मार्वल कॉमिक्स के तमाम करेक्टर रचने वाले स्टैन ली ने ग्रंपी से मुलाकात की थी। ग्रंपी कैट को इनफेक्शन हो गया था जिसका इलाज चल रहा था। इसी से जूझते हुए 14 मई को उसकी मौत हो गई। ग्रंपी कैट के फैन्स उसकी तस्वीरें पोस्ट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।