आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार, 21 मार्च को संगठन में बड़े बदलाव किए। पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, उन्होंने गोपाल राय की जगह ली। गोपाल राय को अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है।
पार्टी ने अपने सबसे महत्वपूर्ण राज्य पंजाब की कमान पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी है। वहीं, छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है, जबकि गोवा की जिम्मेदारी पंकज गुप्ता को दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में भी संगठनात्मक बदलाव किया गया है। वहां से मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के पहले और इकलौते विधायक हैं।
दिल्ली में हार और पंजाब की चुनौती
ये बदलाव ऐसे समय में किए गए हैं जब दिल्ली नगर निगम चुनावों में पार्टी को झटका लगा है और पंजाब में अपनी पकड़ बनाए रखना उसके लिए बड़ी चुनौती बन गया है। चुनाव परिणामों के बाद से ही मनीष सिसोदिया पंजाब में सक्रिय थे, जिसे लेकर विपक्षी दलों—कांग्रेस और बीजेपी ने सवाल भी उठाए।
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब का दौरा किया था। उनके लौटने के बाद ही पार्टी ने ये छह बड़े संगठनात्मक फैसले लिए, जो आने वाले चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माने जा रहे हैं।